पीलीभीत, अगस्त 20 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम शिवपुरिया निवासी पल्लवी देवी पत्नी अखिलेश अवस्थी ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 17 अगस्त को शाम पांच बजे उसकी नंद गरिमा तिवारी पत्नी महीप तिवारी निवासी ग्राम बर्राचार जिला कानपुर, चन्द्रप्रकाश उर्फ मिन्टू पुत्र रमेश चन्द्र अवस्थी निवासी ग्राम शिवपुरिया थाना जहानाबाद ने पुरानी बंटवारे को लेकर चल रही रंजिश को लेकर उसके साथ अभद्रता की। जब उसने विरोध किया तो उक्त आरोपियों के अलावा देवरानी वर्षा,जिठानी दीप्ती ने मिलकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। आरोपियों ने उसको जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट में वह घायल हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...