फिरोजाबाद, अगस्त 24 -- एक युवक ने परिवार की जमीन के बंटवारे को लेकर एसडीएम कोर्ट में वाद दायर कर दिया। परिवार को नोटिस जारी हुए तो युवक को पकड़ लिया। उसके ऊपर तमंचा से फायरिंग की और फिर घर के अंदर जमीन पर गिराकर जमकर मारपीट की। दबंगों के खिलाफ युवक की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। थाना लाइनपार में इंद्रवती पत्नी सतीश बाबू निवासी नगला दानसहाय ने मुकदमा दर्ज कराया है कि खेती की भूमि के बंटवारा को लेकर परिवार के लोगों के खिलाफ तहसील में वाद दायर किया था। इसके बाद एसडीएम न्यायालय से नोटिस जारी हो गए। इसकी जानकारी विरोधी लोगों को हो गई। इसकी बात को लेकर परिवार के लोग रंजिश मानने लगे। इसी बात को लेकर दीनदयाल पुत्र गंगा सिंह, अनमोल पुत्र सुरेश, सोवरन सिंह के नाती अरुण, अमित पुत्र डम्बर सिंह ने उसके पति को गालियां देना शुरू कर दिया। इंद्रवती का ...