पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम धनकुना निवासी लालबहादुर ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके पिता धर्मेंद्र कुमार और चाचा रामलाल और नन्हेंलाल के बीच दुकानों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। दो जुलाई को उसके दोनों चाचा ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। छह जुलाई को दोपहर एक बजे वह अपने भाई अमित के साथ धनकुना स्थित अड्डा पर दुकान पर बैठा हुआ था। तभी उसके चाचा रामपाल नंदलाल और नन्हेंलाल के पुत्र संतोष व अवधेश मौके पर आ गए। आरोपियों ने उसके भाई के ऊपर बांके से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...