बस्ती, मई 27 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के घघौवा चौकी अंतर्गत बढौरा गांव में सोमवार सुबह घर के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई। दो लोग घायल हो गए। गांव निवासी सगे भाई रामललक यादव व कृष्णचंद यादव के परिवार की महिलाओं के बीच सोमवार सुबह कहासुनी होने लगी। बात बढ़ती गई और दोनों परिवार के लोगों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। पड़ोसियों ने बीचबचाव किया और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार चौधरी ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। घायल कृष्णचंद्र व उनके भतीजे सूरज को सीएचसी विक्रमजोत ले जाया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि घर व जमीन के बंटवारे को लेकर मारपीट हुई है। दो लोग घायल हैं। कृष्णचंद यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रामललक यादव तथा अजय यादव को शान्तिभंग की धाराओं में न्यायिक हिरासत में...