मुरादाबाद, जनवरी 7 -- कांठ। भूमि बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में बुधवार को पति ने अपनी पत्नी को ही गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने महिला के बेटों की तहरीर पर आरोपी पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांठ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर टांडा निवासी पुष्पा देवी (50 वर्षीय) बेटे धमेंद्र के साथ अपने मायके में रहती है। महिला को मायके से 30 बीघा भूमि मिली थी, जबकि पुष्पा देवी के पति हरिओम उनके दूसरे बेटे हरित कुमार के साथ अलग मकान में रहते हैं। पति पत्नी में बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह पुष्पा देवी अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थीं, तभी महिला के पति हरिओम दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आए और उन्होंने जान से मारने का प्रयास करने ...