कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- चरवा थाना इलाके के सिरियांवा गांव की रजनी पत्नी महेश ने बताया कि रविवार शाम वह घर के बाहर अपनी सास के साथ बैठी थी। इसी दौरान उसके देवर और जेठ वहां पहुंचे और खेत के बंटवारे को लेकर अपनी मां से कहने लगे। रजनी ने ननद की शादी में हुए खर्च को देने के लिए कहा तो वह लोग गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से महिला को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...