कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- थाना इलाके के रामपुर गांव की निर्मला देवी पत्नी फूल सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान उसका देवर और जेठ लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंचे और बंटवारे को लेकर गाली गलौच करने लगे। महिला के विरोध करने पर उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे पति फूल सिंह को भी पीट दिया। पिटाई से दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल दंपती ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...