कौशाम्बी, जुलाई 2 -- चायल, संवाददाता। संदीपनघाट कोतवाली के काजीपुर गांव निवासी संतलाल ठेला पर फल बेचकर गुजारा करता है। उसके मुताबिक वह पांच भाई हैं। पिता ने अपने जीवनकाल में ही सभी का बंटवारा कर दिया था। इस बंटवारे से उसका बड़ा भाई संतुष्ट नहीं था। पिता की मृत्यु के बाद वह बंटवारे को लेकर वाद विवाद करता रहता है। मंगलवार को वह ठेला लेकर बाजार चला गया था। शाम को बड़ा भाई अपने बेटे संग उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी केतकी देवी से वाद विवाद करने लगा। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर वह मारपीट पर आमादा हो गये। बुधवार को पीड़िता ने पति के साथ थाने जाकर पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...