बलिया, दिसम्बर 11 -- बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के करण छपरा गांव में मकान और खेत के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में मां-बेटा घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र व पुत्री समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। करण छपरा निवासी पुष्पा देवी ने जेठ पर बंटवारा नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है गांव में जाते समय जेठ हरेराम सिंह और भूपेन्द्र सिंह, हरेराम के पुत्र अश्वनी सिंह तथा बेटी अमृता ने मुझे और मेरे बेटे शनि को मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...