बक्सर, अगस्त 25 -- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कोरान सराय थाना क्षेत्र के कचईनियां गांव में जमीन बंटवारे के विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम पक्ष के टेंगरी पांडेय ने बच्चा पांडेय पक्ष के सात नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा दो नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। जमीन के बंटवारे को लेकर मारपीट में टेंगरी पांडेय पक्ष से तीन लोग जख्मी हुए। जिसमें एक की हालत गंभीर है। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक जख्मी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के बच्चा पांडेय, अमित पांडेय और हरिनारायण पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई ...