सुल्तानपुर, दिसम्बर 23 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर में आपसी बंटवारे को लेकर हुए विवाद में महिला व उसके दो बेटों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शेषकुमारी ने बताया कि सोमवार की सुबह उसके देवर राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अखिलेश व भतीजा आयुष ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे व डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके बेटे सचिन और मनीष को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इसके बाद राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखा सामान बाहर फेंक दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। थान प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...