बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। कलवारी पुलिस ने बंटवारे की रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थाने के भोयर (चकदहा) निवासी अमरावती ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बंटवारे की रंजिश को लेकर उनके बेटे हरीशलाल को विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए मारापीटा। बीच-बचाव में वह और उनकी बेटी आईं तो उन्हें भी मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित नंदलाल, कंचन, संपदा देवी निवासी भोयर चकदहा और रामचरन निवासी जुड़ईपुर थाना हर्रैया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...