बिहारशरीफ, मई 13 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को अनुमंण्डल कार्यालय में आयोजित दैनिक जनता दरबार के तहत एसडीओ प्रवीण कुमार ने 12 लोगों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हिलसा थाना क्षेत्र के बड़की घोसी गांव के रहने बाले आशीष कुमार की शिकायत है कि वर्ष 2020 में चाचा से बंटवारा हो गया है। लेकिन, बंटवारा को नहीं मान रहे हैं। नगरनौसा के मोनियमपुर के सत्यनारायण सिंह का कहना है कि अपने पुत्र उजाला राज के नाम से जाति व निवास प्रमाणपतर बनवाने के लिए ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं। हिलसा के धुनियापर-गबड़ापर गांव के रहने वाले प्रेम चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका तथा विकास मित्र द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन पर पहचान नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...