गंगापार, नवम्बर 17 -- जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर बारा तहसील प्रशासन द्वारा नियमित सरकारी जमीन पर से कब्जा हटाया जा रहा है। इसके बावजूद कब्जा करने वाले लोगों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लालापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौना के मजरा पुरे किन्नर निवासी अविनाश द्विवेदी ने सोमवार को एसडीएम बारा को एक शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग द्वारा बंजर भूमि पर कब्जा किया गया है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को जांच कर आख्या देने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...