गढ़वा, जून 4 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मकरी गांव के किसान श्याम सुंदर मेहता ने बंजर पड़ी एक एकड़ भूमि को मेहनत के बल पर आम के बागान में तब्दील कर एक मिसाल कायम किया है। वर्ष 2020 में उन्होंने उक्त जमीन पर 112 आम के पौधे लगाए थे। तीन साल बाद अब इन पेड़ों से उन्हें सालाना लाखों रुपये की आमदनी हो रही है। श्याम सुंदर को यह सफलता मनरेगा योजना के अंतर्गत प्राप्त 3 लाख 67 हजार रुपये की स्वीकृति मिली। उन्होंने बताया कि उक्त राशि से उन्होंने दशहरी, आम्रपाली, हिमसागर, लंगड़ा, फजली और सीताभोग जैसी विभिन्न किस्मों के आम के पौधे लगाए। उनकी देखरेख और मेहनत का ही परिणाम है कि अब ये पेड़ फल देने लगे हैं। हर साल अच्छी पैदावार हो रही है। श्याम सुंदर ने बताया कि वह बागान में तैयार आम के फसल को स्थानीय बाजार में बेचते हैं। उससे उन्हें सीधा मुनाफा होता...