गंगापार, जून 14 -- तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा के निर्देश पर अकबर शाहपुर पहुंची राजस्व टीम ने बंजर की जमीन पर अवैध कब्जा कर छप्पर गिरवा दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से उक्त गांव में हड़कम्प की स्थिति रही। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल ने बताया कि अधिवक्ता माताअम्बर शुक्ल ने एसडीएम व तहसीलदार से शिकायत कर रखी थी कि अकबर शाहपुर गांव के जगीनारायण यादव ने बंजर जमीन पर छप्पर लगाकर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रखा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम व तहसीलदार ने मेजा नायब तहसीलदार, लेखपाल कुलदीप यादव, लेखपाल कमला पांडेय सहित राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया। राजस्व टीम की नाप में अवैध कब्जा पाया गया। टीम ने बंजर की जमीन पर रखे छप्पर को ट्रैक्टर से ध्वस्त करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...