हरदोई, मई 29 -- मल्लावां। ग्राम नेवादा परस में बंजर जमीन पर कुछ लोगों ने तार खींचकर कब्रिस्तान की जमीन होने का बैनर लगा दिया गया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कोतवाली में की। बुधवार को नायब तहसीलदार यशवंत सिंह व थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद में बंजर जमीन पर जो तार लगाए गए थे उनको हटवा दिया गया। पूर्व की स्थिति को बहाल कर दिया गया। दोनों पक्षों को मना कर दिया गया कि कोई विवाद नहीं खड़ा करेगा। अगर विवाद करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार ने बताया कि गाटा संख्या 440 पर तो 2015 में तत्कालीन प्रधान सीमा देवी ने बंजर भूमि का कब्रिस्तान के लिए प्रस्ताव किया था। इस प्रस्ताव को एसडीएम के यहां से स्वीकृति नहीं मिली थी। उसी बंजर जमीन पर तार लगा दिए गए थे। इसकी सूचना पर पु...