संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। हाइवे किनारे की कीमती जमीन पर भूमाफि नजर जमाए बैठे हैं। मामला बूधा कला ग्राम पंचायत की बंजर जमीन का है। यह हाइवे किनारे करीब पांच बिस्वा है। क्षेत्रीय लेखपाल ने जब सरकार द्वारा योजना बनवाने के लिए उस बंजर जमीन की पैमाईश किया तभी से भूमाफिया जमीन पर नजर जमाए बैठे हैं। कांटे चौकी क्षेत्र भूमाफियाओं ने डेरा डाल लिया है। अवैध रूप से बंजर भूमि को हड़पने के फिराक में लगे हैं। कांटे चौकी क्षेत्र में गरीब किसान अपनी थोड़ी बहुत जमीन बेचकर कुछ करना चाहे तो भूमाफिया थोड़ी जमीन का रुपया देकर दो गुना जमीन पर कब्जा कर लिए। जिसके लिए आवाज उठाई लेकिन भूमाफियों की पकड़ लंबी होने से कुछ नहीं हो पाया। यही वजह है दिन प्रतिदिन उनका हौसला बढ़ता जा रहा है। भूमाफिया हौसले बुलन्द होने की वजह से सरकार की खाली जमीन क...