वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जालसाजों ने ग्राम समाज की बंजर जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 15 लाख रुपये ऐंठ लिये। भुक्तभोगी ने पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत की। सीपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भोजूबीर के मनोज यादव ने बताया है कि घर पर ही उनकी पनीर एवं घी की दुकान है। दुकान पर अक्सर सुशील कुमार श्रीवास्तव आता था। वह खुद को अधिवक्ता बताता है। एक दिन अपने साथ तीन व्यक्तियों को लेकर दुकान पर आया। उन्हें अपना मुवक्किल बताया और कहाकि उनकी पिंडरा के चिउरापुर में जमीन है, जिसे वे बेचना चाहते हैं। पहले सट्टा फिर रजिस्ट्री कराने की बात कही। मनोज का आरोप है कि जमीन के नाम पर उसने सुशील के अलावा मानजी मिश्रा, श्याम बिहारी और शिवपुर के भरलाई के रामचरन को कई बार में 15 लाख रुपये दिए। जब जमीन का बैन...