मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- बंजरिया एसं.। बंजरिया पुलिस ने बुधवार की शाम ग़स्ती के दौरान छह आरोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार पुअनि सुबोध कुमार ने सभी आरोपी को चैलाहा में शराब पीते हुए किया है । सभी आरोपी का मेडिकल जांच करवाकर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । आरोपी नगर थाना क्षेत्र के जानपुल का सन्नफी मालिक उम्र 45 वर्ष , बालदेव मालिक 50 वर्ष है वहीं मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना के सोहरेल गांव का मो कमर उम्र 34 वर्ष मझिवा टोल पाली का आफताब उम्र 28 वर्ष है। संग्रामपुर थाना के मधुबनी निवासी संतोष राउत उम्र 30 वर्ष साथ बंजारिया थाना क्षेत्र के अजगरवा चूड़िहरवा टोला का संजय कुमार उम्र 22 वर्ष है। बंजारिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...