मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- बंजरिया, एक संवाददाता। बंजरिया पुलिस ने गुरुवार की शाम गश्ती के दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है । सभी आरोपियों की गिरफ्तारी चैलाहा मुशहर टोला में शराब पीते हुए किया गया है । सभी का मेडिकल जांच करवाकर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । आरोपी थाना क्षेत्र के सिंघिया हिबन का पप्पू मियां 35 वर्ष , अजगरी का मेराजुल मियां 45 , अजगरी मठवा टोला का हरिनारायण सिंह 58 वर्ष , राजन कुमार उम्र 25 वर्ष व चंदन पासवान उम्र 30 वर्ष है । वहीं हरसिद्धि थाना के धबही निवासी मनेर मियां , नगर थाना क्षेत्र के बेलीसराय का दीपू मलिक व रामगढ़वा थाना के धनहर दिहुली का नितेश कुमार शामिल है । थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...