मोतिहारी, सितम्बर 14 -- मोतिहारी। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत पर जांचोपरांत बंजरिया ब्लॉक के एक जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है। सदर एसडीएम श्वेता भारती ने पचरुखा मध्य पंचायत के डीलर मोहम्मद ज़ुबैर के पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द किया है। सुगौली नगर पंचायत में मोहम्मद क्यूम के जन वितरण प्रणाली दुकान पर छापेमारी में अनियमितता मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एमओ के द्वारा उक्त डीलर के विरुद्ध सुगौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सदर एसडीएम की कार्रवाई से डीलरों में हड़कंप मचा है। एडीएसओ सदर कृष्णकांत ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सितंबर माह के राशन का वितरण शुरू है। उपभोक्ताओं के बीच डीलर के द्वारा निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है।...