मोतिहारी, जून 9 -- बंजरिया थाना परिसर में रविवार को चौकीदार परेड का आयोजन किया गया है । चौकीदार परेड में बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर किया। थानाध्यक्ष ने सभी चौकीदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगा सकते हैं। साथ ही कहा कि सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि करने वाले अपराधियों, असमाजिक तत्वों सहित शराब कारोबारी पर विशेष नजर रखे और इसकी सूचना तुरंत थानाध्यक्ष को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...