मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- बंजरिया। बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार उत्तरी पंचायत के ब्रह्मपुरा के भरवा टोला में दो युवकों की मौत से मातम पसरा है। जहां पूरे गांव वाले नव वर्ष को लेकर तैयारी कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ गांव के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल बन गया है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । दोनों मृतकों के घर में कोहराम मच गया है । मनु की गर्भवती पत्नी अपने पति के मौत के बाद अपनी आगे की जिंदगी को लेकर दहाड़ मारकर रो रही थी। वहीं दूसरी तरफ एक माह पूर्व दोंगा होकर अपने ससुराल आई अर्जुन की पत्नी अपनी किस्मत पर रो रही थी । मनु तीन भाई और तीन बहन में सबसे बड़ा था । पिता के मौत के बाद मनु अपने घर का इकलौता सहारा था। वह मेरठ में राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भर...