मोतिहारी, मई 10 -- मारपीट मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को बंजरिया पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी बंजरिया थाना क्षेत्र के मोखलिशपुर निवासी प्रमोद यादव (30) पिता लालबाबू यादव है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे जानपुल स्थित उसके जांच घर से गिरफ्तार किया है। 2 मार्च को बंजरिया थाना क्षेत्र के मोखलिसपुर गांव के जावेद आलम ने थाने में आवेदन देकर जानकारी दी थी। बताया कि जब वह अपने खेत में दवा का छिड़काव कर रहा उसी समय आरोपी अपने साथियों के साथ हॉकी स्टिक और लाठी डंडे से उसे और उसके भाई के साथ मारपीट किया था । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था । हालांकि मारपीट मामले में दोनों अभियुक्त ने एक दूसरे पर मारपीट का केश दर्ज करवाया था । अ पु नि त्रिभुवन कुमार ने बताया कि एक अभियुक्त को ...