गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- मोदीनगर। लोक निर्माण विभाग ने काजमपुर दौसा बंजारपुर मार्ग का निर्माण कार्य सोमवार को शुरू कर दिया। इससे कई गांवों के लोगों को सहूलियत मिल सकेगी। यह मार्ग लंबे समय से बदलहाल पड़ा था। सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए थे। इस कारण पांच गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्य कराने का आदेश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...