प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन व जगत तारन गोल्डन जुबिली स्कूल के शिक्षकों की ओर से मंगलवार को रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बंग समाज की ओर से डिप्टी सीएम को कई प्रस्ताव सौंपे गए। इसमें मुख्य रूप से बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की मूर्ति की स्थापना, प्रयागराज से कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा और वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शामिल है। साथ ही बंगाली शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी। डिप्टी सीएम ने प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जगत तारन एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, उपाध्यक्ष मनोज बनर्जी, डॉ. प्रबाल नियोगी, सह सचिव अमित नियोगी मौजूद रहे। संचालन स्मिता समद्दार और एसोसिएशन के सचिव शंकर च...