गिरडीह, फरवरी 20 -- सरिया, प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट थाना क्षेत्र से 17 फरवरी को चोरी हुई सफेद स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर डब्ल्यू बी 94 एच 6714 को बंगाल पुलिस ने मंगलवार की रात सरिया पुलिस की मदद से सरिया-बगोदर के बराकर नदी के नजदीक जंगल से बरामद कर लिया। रामपुर हाट थाना के सब इंस्पेक्टर बप्पा विश्वास सरिया थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी। चूंकि बंगाल पुलिस कार को ट्रैक कर रही थी इसलिए सरिया थाना प्रभारी योगेश कुमार सदल बल साथ होकर ट्रेक किए स्थान पर पहुंचे। कार जंगल में छिपा कर रखी गयी थी। बुधवार की सुबह कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बंगाल पुलिस कार को लेकर चली गई। हालांकि कार चोर नहीं पकड़ा जा सका। सब इंस्पेक्टर बप्पा विश्वास ने बताया कि रामपुर हाट थाना में चोरी का मामला दर्ज हुआ था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...