नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- कोलकाता। राज्य में जारी एसआईआर के बीच चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। यह कार्रवाई हाल ही में हुई गंभीर सुरक्षा चूक के बाद की गई है, जिसमें बीएलओ के एक समूह ने सीईओ और उनकी टीम को कथित तौर पर घेर लिया था। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक और कोलकाता पुलिस आयुक्त को मौजूदा और नए कार्यालय की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है। आयोग ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि किसी राजनीतिक दल के दबाव में बीएलओ को धमकाया न जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...