अररिया, मई 10 -- रानीगंज, एक संवाददाता। जिले के वन क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मियों ने कोबरा सांप के विष तस्करों से खुद को उनके ही संगी बनकर संपर्क कर बड़ी सफलता हासिल की थी। वन कर्मियों ने जिले में पहली बार कोबरा सांप के विष से जुड़े छह तस्करों के साथ साथ दो किलो से अधिक मेड इन फ्रांस निर्मित विष बरामद करने में सफलता पायी है। एक वन कर्मी ने बताया कि पकड़ाये गए तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि कोबरा का विष बंगाल और नेपाल से लाया गया था। फारबिसगंज में इसकी डीलिंग 40 लाख में होनी थी, फिर अगला पार्टी कोबरा विष को करोड़ो में बेचने वाला था। इससे पहले छह तस्कर पकड़ लिए गए। रेंजर दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि बंगाल से नेपाल होते हुए नेपाल के रास्ते कोबरा बिष की तस्करी की जा रही थी। इसमें बंगाल के एक व्यक्ति की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है। ह...