रांची, अप्रैल 20 -- बुंडू, संवाददाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कोटशिला में इनकम टैक्स पदाधिकारी बनकर बीड़ी निर्माता सह व्यवसायी के घर छापेमारी करनेवाले गैंग के दो गुर्गों को कोटशिला पुलिस ने बुंडू से गिरफ्तार कर लिया। कोटशिला पुलिस ने बुंडू पुलिस की मदद से रविवार की तड़के बुंडू में छापेमारी कर दोनों गुर्गों को उनके घर से धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपी बुंडू के नवरात्रटोली निवासी पारस दास और अस्पताल टोली निवासी विजय खंडित उर्फ पोचू शामिल हैं। हालांकि बंगाल पुलिस को बुंडू के दो अन्य युवकों की तलाश थी पर वे पुलिस को हाथ नहीं लगे। लेकिन कोटशिला पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, बुंडू से गिरफ्तार दोनों युवक एक गैंग के लिए काम करते हैं। इसी गैंग के 10-12 सदस्यों ने जिनमें चार युवतियां हैं पिछले दिनों स...