साहिबगंज, फरवरी 23 -- साहिबगंज। पश्चिम बंगाल पुलिस टीम ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के एक युवक को थाना बुलाकर पूछताछ की। बताया जाता है कि मालदा जिले के कलियाचक थाना में बीते 14 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में वहां केस दर्ज हुआ था। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उसी मामले में कलियाचक पुलिस यहां आई थी। दो युवक से इस मामले में पूछताछ कर वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...