देहरादून, नवम्बर 19 -- राजीव गांधी इंटरनेक्शन स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मुकाबले में बंगाल ने नेपाल को शिकस्त दी। 51 रन बनाने वाली सुष्मिता पॉल को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया। बंगाल की कप्तान ने 216 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर जीत की नींव रखी। बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेक्शन स्टेडियम में बंगाल और नेपाल के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। नेपाल की टीम 5 विकेट खोकर मात्र 116 रन ही बना सकी।बंगाल ने 35 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। 24 गेंद में 216 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाने वाली बंगाल की कप्तान सुष्मिता पॉल ने पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। बिंदू रावल ने 36 और नेपाल की कप्तान इंदू बर्मा ने 25 गेंदों मे 30 रन बनाए। नेपाल की रूबीना और कबिता कुंवर ने दो दो विकेट...