नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में अब से राष्ट्रगान के साथ-साथ रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित और पहले राज्य गान घोषित किए गए प्रार्थना गीत 'बांग्लार माटी बांग्लार जोल' भी गाया जाएगा। राज्य सरकार ने गुरुवार को इसे लेकर एक नोटिस जारी किया। 'बांग्लार माटी बांग्लार जोल' (बंगाल की धरती, बंगाल का पानी) नामक यह गीत नोबेल पुरस्कार विजेता ने 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में लिखा था। मालूम हो कि राष्ट्रगान के अलावा, राज्य में पहले कोई विशिष्ट प्रार्थना गीत नहीं था। शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सहमति से अब से हर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने से पहले हर दिन प्रार्थना गीत के रूप में 'बांग्लार माटी बांग्लार जोल' गाया जाएगा। उन्होंन...