नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अरुण प्रसाद को पश्चिम बंगाल का नया अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) और हरिशंकर पणिक्कर को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (जेसीईओ) नियुक्त किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ये नियुक्तियां पश्चिम बंगाल में अक्तूबर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अनुमानित क्रियान्वयन से पहले की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार से इन दोनों पदों के लिए नामों की एक सूची प्रस्तुत करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि प्रसाद और पणिक्कर का चयन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सूची में से किया गया। अधिकारी ने बताया कि प्रसाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2011 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं, जबकि पणिक्कर 2013 बैच के आईएएस हैं।

हिंदी हिन्दु...