मथुरा, अक्टूबर 10 -- वृंदावन, हिन्दुस्तान संवाद मथुरा दरवाजा पुलिस चौकी क्षेत्र में किराये पर रह रहे पश्चिम बंगाल के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी देवाशीष गली नंबर तीन, रामानुज नगर, गुरुकुल विश्वविद्यालय के पीछे ब्रजबिहारी पाल के मकान में ऊपरी मंजिल में किराये पर रह रहा था। उसने दो माह पूर्व किराये पर कमरा लिया था। सुबह के समय मकान मालिक के बच्चे ऊपरी मंजिल पर गये और देवाशीष को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद ब्रजबिहारी पहुंचा तो अनहोनी की आशंका पर पुलिस को खबर की। पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खोला तो युवक संदिग्ध अवस्था में पड़ा था, उसकी जान जा चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...