धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद। पश्चिम बंगाल के 24 परगना तिलजला निवासी 56 वर्षीय राम कुमार साव की गोविंदपुर रोड स्थित होटल किंग्स रिजॉर्ट में मौत हो गई। राम कुमार की पत्नी प्रतिमा साव ने एसएनएमएमसीएच में सरायढेला पुलिस को बयान देते हुए बताया कि पति मधुमेह से पीड़ित थे। प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि पति की खुद की कार है, उसे वे स्वयं चलाते थे। दो दिसंबर को कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी से वे बोकारो जाने के लिए निकले थे। रात हो जाने के कारण वे गोविंदपुर स्थित होटल में रुक गए थे। सुबह जब उन्होंने पति को फोन लगाया तो उनसे बात नहीं हुई। एक परिचित ट्रक ड्राइवर अमित डे से संपर्क करने पर उन्होंने पता लगा कर बताया कि उनके पति होटल में बोहोश थे। तीन दिसंबर की रात उन्हें एसएनएमएमसीएच में ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ...