पलामू, फरवरी 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वीर शहीदों के पावन स्मृति में पुलिस स्टेडियम में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को बिहार व पश्चिम बंगाल की टीम के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एसबीएसटीसी की टीम ने बिहार के समस्तीपुर आजाद क्लब की टीम को तीन-एक गोल से पराजित किया। मंगलवार को आयोजित रोचक मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे को मात देने की फिराक में रहे। कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गापुर टीम के खिलाड़ी ने दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाया। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने के लिए संघर्ष तेज किया। मध्यांतर के बाद दुर्गापुर टीम के खिलाड़ी ने तीसरा गोल किया। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। समस्तीपुर टीम के खिलाड़ी ने एक गोल कर मैच को बर...