नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के एक कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता की पुलिस हिरासत रविवार को नौ जनवरी तक के लिए बढ़ा दी। इस महीने की शुरुआत में हुए कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी मच गई थी। प्रारंभिक पुलिस हिरासत अवधि पूरी होने के बाद दत्ता को बिधाननगर उप-मंडल न्यायालय में पेश किया गया, जहां लोक अभियोजकों ने उन पर कई आरोप लगाए। दत्ता को 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कथित कुप्रबंधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दत्ता पर सरकारी मंजूरी के बिना खाद्य एवं पेय आपूर्तिकर्ताओं के साथ अनुबंध करने और 23 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने का भी आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...