साहिबगंज, अप्रैल 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में बांग्ला नववर्ष 1432 पोईला बोइशाख हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मंगलवार को मनाया गया। जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह के मध्य में नव वर्ष मनाया जाता है। मंगलवार को सुबह से ही शहर, प्रखंड सहित दूरदराज से आए लोगों ने सूर्य देव घाट, फेरी घाट, रामघाट, बजरंग घाट आदि घाटों में उत्तरवाहिनी गंगा पर डुबकी लगा कर पूरे विधि विधान से विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया। साथ ही मान्यता के अनुसार अपने घरों एवं अपने प्रतिष्ठानों पर विधि विधान से लक्ष्मी गणेश जी का पूजन करते हुए गद्दी पूजा किया। जानकारी के अनुसार इस दिन बंगाली समुदाय के लोगों अपने परिजनों के साथ अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना , नए वस्त्र पहनना एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते हैं।अ...