हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी-काठगोदाम के बंगाली समाज ने दुर्गा पूजा उत्सव के पहले दिन धूमधाम से महालया मनाया। कार्यक्रम पीलीकोठी स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुआ। महालया केवल देवी पक्ष की शुरुआत ही नहीं, बल्कि बंगाली संस्कृति और भावनाओं से जुड़ा एक खास दिन है। यह दिन बताता है कि मां दुर्गा आ रही हैं और इसके साथ ही दुर्गोत्सव की शुरूआत भी हो जाती है। कार्यक्रम में पंचाली सेन, कृष्णा दत्ता और नूपुर मित्रा सहित कई लोगों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...