प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। रूपकथा और बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय नाट्योत्सव का आयोजन शनिवार से होने जा रहा है। आयोजन रवींद्रालय सभागार में शाम साढ़े छह बजे से होगा, पहले दिन कोलकाता के प्रख्यात नाट्य गोष्ठी रंगरूप के दो नाटक की प्रस्तुति होगी। नाट्य निर्देशिका सीमा मुखोपाध्याय की अगुवाई में कलाकार जोदी आर एक बार का मंचन होगा। एसोसिएशन के सचिव शंकर चटर्जी ने बताया कि यह नाट्योत्सव चालीस वर्षों से आयोजित हो रहा है। जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। समापन पर रवींद्र नाथ मोइत्रा द्वारा लिखित नाटक मनोमय गर्ल्स स्कूल की प्रस्तुति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...