रांची, अगस्त 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से देशप्रिय क्लब एंड लाइब्रेरी परिसर में रविवार को चिकित्सा शिविर लगा। भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल के सहयोग से लगे शिविर की शुरुआत दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में लगभग 70 लोगों ने ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, बॉडी चेकअप और ईसीजी का जांच कराई। डॉ शंकर नाथ ने शिविर में आए लोगों को चिकित्सकीय सलाह दी। मौके पर मंच के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष, देशप्रिय क्लब के अध्यक्ष डॉ कमल बोस, सचिव प्रणब चौधरी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...