औरंगाबाद, मई 21 -- हसपुरा प्रखंड के बंगाली बिगहा गांव के श्रवण सदन में जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद ईकाई के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद अचल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। संचालन युवा कवि व्यंग्यकार राजेश कुमार विचारक ने किया। कवि शायरों को साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी, शिक्षक अरविन्द कुमार वर्मा, सुशील कुमार, अनिल कुमार, आदित्य एवं विपिन मौर्य ने अंग-वस्त्र से स्वागत किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए प्रो. अचल ने आज की सियासत पर कटाक्ष करते हुए कहा पहलगाम में मैं नादान ढूंढ रहा हूं, ज्योति मल्होत्रा में कोई खान ढूंढ रहा हूं। संचालन करते राजेश विचारक ने आज के हालातों पर शायरों की बरसात कर दी। श्रोताओं ने खूब वाहवाही दी। कवि समुन्दर सिंह ने भी श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। शमशाद आलम शमशाद, अरविंद ...