सहरसा, अप्रैल 23 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन जाने वाली मार्ग पर स्थित बंगाली बाजार ढाला स्थित फाटक पास अनावश्यक रूप से टोटो(ई रिक्शा) लगा रहने पर उसे आरपीएफ जब्त करेगी। फाटक पास टोटो लगाने से रेल यात्रियों और राहगीरों को होने वाली असुविधा को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने टोटो चालकों के साथ बैठक की। आरपीएफ पोस्ट में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी टोटो बंगाली बाजार फाटक पास अनावश्यक रूप से लगा नहीं रहना चाहिए। इससे जाम की समस्या बनती है, यात्रियों और राहगीरों को आवागमन में असुविधा होती है। अगर अनावश्यक रूप से टोटो लगा दिखा तो जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रेल परिक्षेत्र में आने वाले रास्ते को हमेशा क्लियर रखने का निर्देश दिया। कुली के साथ बैठक क...