सहरसा, नवम्बर 18 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला आरओबी निर्माण के तहत सवा सौ पाइल बनेंगे। जिसमें 12 पाइल बनकर तैयार हो गया है। ये सभी पाइल डीबी रोड में बनाए गए हैं, जो 22, 23 और 24 नंबर के हैं। दरअसल, एक ग्रुप में चार पाइल होते हैं। चार-चार पाइल का निर्माण शहर के अनुपम वस्त्रालय और अनंत वस्त्रालय समीप किया गया है। चार और पाइल का निर्माण सिटी सेंटर पास किया गया है, जिसमें चौथा पाइल सोमवार की रात बनकर तैयार हुआ। इसके बाद शंकर चौक स्थित मंदिर द्वार आसपास 20 नंबर पाइल निर्माण कार्य होगा। फिर डीबी रोड में ही ए 3 नंबर का पाइल अनुपम वस्त्रालय से 24 मीटर आगे बनाया जाएगा। डीबी रोड से शंकर चौक तक 20 की संख्या में पाइल निर्माण किए जाने के बाद महावीर चौक तरफ से अलंकार ज्वेलर्स समीप ए वन नंबर के पाइल निर्माण कार्य होगा। शंकर चौ...