बदायूं, मई 26 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ा निवासी गोपाल पाठक ने सीएमओ को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उसका स्वास्थ्य खराब होने पर उसने पड़ोसी गांव वराही सहोरा के एक बंगाली डॉक्टर से अपना इलाज कराया था। बंगाली डॉक्टर की दवा खाने के बाद उसकी हालत काफी बिगड़ गई। उसे बरेली में इलाज कराना पड़ा। तब जाकर वह ठीक हुआ। बाद में उसे पता चला कि बंगाली डॉक्टर फर्जी इलाज कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। पीड़ित ने सीएमओ से बंगाली डॉक्टर की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि बीते दिन सीएमओ के आदेश पर सीएमओ के लिपिक और समरेर सीएचसी से महिला डाक्टर गईं थीं। जिन्होंने केवल खानापूर्ति की है कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...