रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर। बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में समिति का विस्तार किया गया है। सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गईं। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने तथा समाजहित के मुद्दों को आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई। समिति द्वारा पूर्व में घोषित चुनाव के तहत सात पदाधिकारियों का चयन पहले ही हो चुका था। जबकि शेष पदों पर विस्तार कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। टीम में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में प्रियजीत राय, प्रदेश महासचिव डॉ. नारायण चंद्र हालदार, प्रदेश मंत्री डॉ. सुमित राय, उत्तम आचार्य, काजल राय और गोविंद राय को नियुक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...