रांची, जुलाई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। बंगाली एसोसिएशन, झारखंड की आमसभा रविवार की सुबह 11 बजे से श्री दुर्गा बाड़ी के अतिथिशाला में आयोजित की गई है। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को एक बैठक संगठन के अध्यक्ष डॉ शेखर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें बंगाली एसोसिएशन, झारखंड के कार्यपालक सदस्य प्रदीप राय को सर्वसम्मति से प्रवक्ता के रूप में चयनित किया गया। साथ ही, आमसभा तैयारी पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में सचिव असीम सरकार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...