पिथौरागढ़, मई 20 -- पिथौरागढ़। सीमांत में बीते कुछ दिनों से रोजाना बारिश देखने को मिल रही है। बीती देर रात भी जिला मुख्यालय के साथ ही अन्य क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। जिला आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बंगापानी में हुई है। यहां 64 एमएम बारिश दर्ज की गई है। धारचूला में भी 46.80 एमएम बारिश हुई। थल में अच्छी बारिश हुई। यहां 24 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जिला मुख्यालय और तेजम में बराबर 11एमएम बारिश हुई। बेरीनाग, मुनस्यारी, गंगोलीहाट आदि क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम में ठंडक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...